नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता इन दिनों धुआंधार प्रचार में जुटे हैं। इसी बीच रविवार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हाथरस में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने तीन तलाक खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को कराया आजाद। जेपी नड्डा ने कहा कि हमने जो कहा वह करके दिखाया। मोदी जी की इच्छशक्ति व अमित शाह की रणनीति से धारा 370 को खत्म करने का काम किया। मोदी जी ने तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम समाज की महिलाओं को आजाद कराया। यहां नेता तीन तलाक पर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे थे। आज विरोधी नेता विभाजनकारी बात कर रहे हैं। आज उन विपक्षियों को विकास की बात याद आ रही है। इससे पहले नेता अपनी जात की बात कर थे। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने करोड़ों परिवार को आवास, करोड़ बहिन-बेटियों को इज्जत घर व रसोई गैस देने का काम किया है। विपक्ष पर हमला करते हुए नड्डा बोले आजकल सभी नेता विकास की बात करने लगे हैं, इससे पहले ये लोग इतनी जाति-जाति करते थे। इन्होंने कभी विकास की बात नहीं की। इनका विकास का मतलब-विकास अपने परिवार का था। विकास का अर्थ था कि अपने लोगों को एमएलए और एमपी बनाओं। यही इनका विकास का मॉडल था।
रीजनल नार्थ
पीएम मोदी ने तीन तलाक खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को कराया आजाद: जेपी नड्डा