YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

19 वर्षीय लिन्से ने सोशल मीडिया से बनाए करोड़ों डॉलर -पालतू कुत्तों के पास भी है अपना शयनकक्ष

19 वर्षीय लिन्से ने सोशल मीडिया से बनाए करोड़ों डॉलर -पालतू कुत्तों के पास भी है अपना शयनकक्ष

वॉशिंगटन । सोशल मीडिया की ताकत केवल सामाजिक बदलाव भी नहीं करता आपको खासा अमीर कर देता है। आज आपको एक किशोरी की कहानी सुनाएंगे जिसका जन्म एक बेहद सामान्य परिवार में हुआ था लेकिन आज सिर्फ 19 साल की उम्र में वह करोड़पति है। उसकी दौलत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किशोरी के पास रहने के लिए सात घर हैं। इतना ही नहीं उसके कुत्ते भी प्राइवेट बेडरूम में रहते हैं। मैरीलैंड में पली-बढ़ी लिन्से डोनोवन के पास शुरुआती दिनों में ज्यादा पैसा नहीं था। लेकिन अब वह 5 मिलियन डॉलर की मालकिन हैं।  लिन्से मात्र 18 साल की उम्र में ही फ्लोरिडा चली गई थीं और यहां उन्होंने पैसे कमाने के लिए सोशल मीडिया को अपना प्रमुख स्रोत बनाया। वह अपने हजारों फॉलोवर्स के लिए रोजाना शो स्ट्रीम करती थीं और इससे आने वाले पैसों को उन्होंने महंगे 'हैंडबैग और कपड़ों' पर खर्च करने के बजाय अपना घर खरीदने के लिए बचाया। अब लिन्से के पास सात घर हैं और उनकी कुल संपत्ति की कीमत 5 मिलियन डॉलर यानी 37.50 करोड़ रुपए से भी अधिक है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लिन्से कहती हैं, 'मैंने पहली बार 1 मिलियन डॉलर 19 साल की उम्र में कमाए। मेरे पास फिलहाल सात घर हैं और अब मेरे पोर्टफोलियो की कीमत करोड़ों डॉलर है।' अब लिन्से एक अलीशान जिंदगी बिता रही हैं। वह वर्तमान में एक भव्य महल में रहती हैं जिसकी कीमत 2 मिलियन डॉलर है और इसमें उनके कुत्तों के लिए भी बेडरूम उपलब्ध हैं। कुत्तों के बेडरूम गुलाबी रंग के हैं और उनका आकार 2 हजार स्क्वायर फुट है जो आमतौर पर एक घर का आकार होता है। करोड़पति किशोरी के पास 50,000 डॉलर से अधिक का मेकअप है। कुत्तों के अलावा उनके पास ढेर सारी मुर्गियां और बत्तख भी हैं। वह बिकनी जैसे ग्लैमरस आउटफिट्स में पोज देकर भी पैसे कमाती हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि मैं अभी ऐसा जीवन जी रही हूं जो हर किसी का सपना होता है लेकिन मैं बहुत मेहनत कर रही हूं। मैं दिन में कम से कम पांच बार अपने कपड़े बदलती हूं। मुझे लगता है कि मैंने जूतों पर करीब 50,000 डॉलर खर्च किए होंगे और 16 साल की उम्र से मैंने अपने कपड़ों पर निश्चित रूप से 100,000 डॉलर से अधिक खर्च किए हैं।'
लिन्से के माता-पिता मैरी और विंसेंट ने कहा कि उनकी बेटी हमेशा पैसे कमाना चाहती थी। वह बचपन से ही एक बड़ा घर चाहती थी। 15 साल की उम्र में वह मॉडलिंग में आ गई थी और तब से लगातार उसके फैंस बढ़ते रहे। इसके बाद लिन्से ने लाइवस्ट्रीमिंग शुरू की जिससे उन्हें हर रोज 600 डॉलर से लेकर 2000 डॉलर के बीच मिलने लगे। उनके माता-पिता ने कहा कि लिन्से का संपत्ति में निवेश करने का फैसला सबसे अच्छा है। खुद लिन्से ने कहा, 'मैंने सात से अधिक घर खरीदे हैं, वह भी बिना किसी क्रेडिट के, बिना माता-पिता की मदद के और बिना किसी अन्य की सहायता के।'
 

Related Posts