YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 जापानी अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिलकर चंद्रमा की सतह पर खोज के लिए वाहन बना रही ‘टोयोटा’ 

 जापानी अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिलकर चंद्रमा की सतह पर खोज के लिए वाहन बना रही ‘टोयोटा’ 

टोक्यो । ‘टोयोटा’ जापान की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिलकर चंद्रमा की सतह पर खोज के लिए एक वाहन के विकास से जुड़ी परियोजना पर काम कर रही है। कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इसका उद्देश्य, 2040 तक लोगों को चंद्रमा पर रहने लायक बनाने में मदद करना है और फिर उसके बाद मंगल पर जाने की योजना है। इस वाहन का नाम टोयोटा की एसयूवी ‘लैंड क्रूज़र’ के नाम पर ‘लूनर क्रूज़र’ रखा गया है और इसका निर्माण ‘जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी’ के साथ मिलकर किया जा रहा है। इस वाहन को दशक के अंत तक प्रक्षेपित करने की योजना है। ‘टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन’ की ‘लूनर क्रूज़र’ परियोजना के प्रमुख ताकाओ सातो ने कहा जिस प्रकार लोग कार में बैठकर सुरक्षित तरीके से खाना-पीना, काम करना, सोना और बातें कर सकते हैं उसी प्रकार बाह्य अंतरिक्ष में भी किया जा सके, इस परिकल्पना के साथ उक्त वाहन का निर्माण किया जा रहा है।
 

Related Posts