मुंबई । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक समीक्षा पेश करेंगी। उससे पहले घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी जा रही है। बाजार की शुरुआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी एक-एक फीसदी चढ़े हैं। बीएसई सेंसेक्स करीब 800 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 200 अंक से अधिक तेजी आई है। सेंसेक्स 784 अंक की तेजी के साथ 57,984 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी भी 233 अंक की तेजी के साथ 17335 अंक पर है। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो 3.36 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और ओएनजीसी 3.29 फीसदी बढ़त पर है। रिलायंस, इन्फोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयरों में एक से दो फीसदी तेजी आई है। इसके अलावा टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, विप्रो, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड और भारती एयरटेल में भी तेजी दिख रही है। दूसरी और इंडसइंड बैंक में 2.5 फीसदी गिरावट आई है। बैंक ने शनिवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। ऐसा लगता है कि निवेशकों को बैंक की तीसरी तिमाही के नतीजे पसंद नहीं आए। इस बीच ब्रॉडर मार्केट्स में भी तेजी दिख रही है। बीएसई मिडकैप स्मॉलकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी तक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
इकॉनमी
बजट से पहले शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत - सेंसेक्स 800 अंक तेज और निफ्टी 17300 के स्तर पर