नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इस बार फरवरी महीने के अंत में ही ठंड से राहत मिलने के आसार हैं। इसकी वजह है कि ला लीना का प्रभाव और इसके चलते एक-एक कर लगातार नए पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है, जिससे तकरीबन 15 दिन के अंतराल पर दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश हो रही है और ठंड में इजाफा हो जाता है। इसी कड़ी में इसी सप्ताह एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय रहा है, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर में बुधवार के बाद बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बारिश होने के आसार है। इस दौरान 25-30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी, जिससे ठंड में हल्का इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग की मानें तो प्रशांत महासागर में सक्रिय 'ला नीना' का उत्तर भारत में इस बार कुछ ज्यादा ही असर पड़ रहा है। ला लीना की वजह से ही उत्तर भारत में लगातार पश्चिमी विक्षोभ हो रहा है। इससे बेमौसम बारिश, पाला और बर्फबारी हो रही है। इसका असर मैदानी इलाकों में पड़ता है। वहीं, महेश पालावत, उपाध्यक्ष, स्काइमेट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ठंड इस बार फरवरी के अंत तक परेशान करेगी। ला नीना की वजह से देश के उत्तरी इलाकों में लगातार बर्फबारी और कुछ दिनों के अंतराल में बारिश हो रही है। माना जा रहा है कि ला लीना का यह प्रभाव आगे भी बना रहेगा, क्योंकि फरवरी के पहले हफ्ते में भी कई इलाकों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में पूरे फरवरी महीने लोगों को हल्की ठंड का सामना करना पड़ेगा।
रीजनल नार्थ
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर गिरेगा तापमान