YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 सुको ने  फ़िल्म ' Why I killed Gandhi' के  रिलीज़ के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई से इनकार किया 

 सुको ने  फ़िल्म ' Why I killed Gandhi' के  रिलीज़ के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई से इनकार किया 

नई दिल्‍ली ।  सुप्रीम कोर्ट ने  फ़िल्म ' Why I killed Gandhi' के OTT पर रिलीज़ के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है।हालांकि SC ने याचिकाकर्ता की वह अपील स्वीकार कर ली जिसमें उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करने की अनुमति देने की गुहार लगाई थी। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इस फ़िल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए अपील की गई थी कि फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने अभी मंजूरी नही दी है। इसके बावजूद  फ़िल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की बात की जा रही है।
याचिका में यह भी कहा गया है कि OTT प्लेटफॉर्म, सेंसर बोर्ड के दायरे से बाहर है, इसी का फायदा उठाते हुए उन प्लेटफार्म्स पर अनियमित और बिना सेंसर वाली सामग्री डाली जा रही है। लिहाजा कोर्ट सरकार को OTT प्लेटफार्म का नियमन रेगुलराइजेशन करने का आदेश दे। याचिका के मुताबिक, यह फ़िल्म गांधी की राष्ट्रपिता वाली छवि को बदरंग करने और उसे खराब करने वाली है। ये फिल्म गांधीजी की छवि धूमिल कर नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करती है। फिल्म रिलीज़ करने का उद्देश्य सांप्रदायिक विद्वेष पैदा कर नफरत फैलाना और शांति भंग करना मात्र है। 
 

Related Posts