YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रेनॉ का ट्राइबर मॉडल लांच, शुरुआती कीमत 4.4 लाख

रेनॉ का ट्राइबर मॉडल लांच, शुरुआती कीमत 4.4 लाख

मशहूर कार निर्माता कंपनी रेनॉ ने अपनी शानदार और दमदार ट्राइबर को भारतीय कार बाजार में उतार दिया है। यह कार 4.4 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की जाएगी। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.8 लाख रुपये हो सकती है। इस लिहाज से इस कार का एंट्री लेवल मॉडल डस्टन गो प्लस से 54,000 रुपये सस्ता होगा। इस कार की फाइनल रो में काफी स्पेस दिया गया है जिससे इसमें अतिरिक्त सीटें जोड़ी जा सकती है। ट्राइबर सीएमएफ-A प्लेटफॉर्म पर आधारित कार है। इस कार की लंबाई 3,990एमएम, चौड़ाई 1,739एमएम और हाइट 1,643एमएम है। इस कार का वीइलबेस 2,636एमएम है। ट्राइबर में ड्यूल-टोन इंटीरियर मिलेगा। इसका इंटीरियर कुछ हद तक कैप्चर और आने वाली नई डस्टर जैसा होगा। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें ड्राइविंग-स्टाइल कोचिंग और ड्राइवर इकनॉमी रेटिंग जैसे कुछ इंटेलिजेंट फीचर्स भी मिलेंगे। रेनॉ ट्राइबर 7-सीटर एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) है। इसमें तीसरी लाइन वाली सीट के लिए भी एसी वेंट होगा। जरूरत के हिसाब से ट्राइबर की तीसरी लाइन वाली सीट को निकालकर उस जगह का इस्तेमाल सामान रखने के लिए किया जा सकता है। 

Related Posts