YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हिमाचल के लोगों का घर पर होगा इलाज, डेंटल कॉलेज ने खरीदी मोबाइल वैन -यह शहरी क्षेत्रों, ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का दांतों से संबंधित बीमारियों का उपचार करेगी

 हिमाचल के लोगों का घर पर होगा इलाज, डेंटल कॉलेज ने खरीदी मोबाइल वैन -यह शहरी क्षेत्रों, ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का दांतों से संबंधित बीमारियों का उपचार करेगी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब घर द्वार पर ही दांतों का इलाज हो सकेगा। प्रदेश के सबसे बड़े डेंटल कॉलेज आईजीएमसी ने पहली मोबाइल दंत चिकित्सा वैन खरीद ली है, जो जल्द ही शहरी क्षेत्रों से दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का दांतों से संबंधित बीमारियों का उपचार करेगी। करीब 29 लाख रुपए से खरीदी गई मोबाइल दंत चिकित्सा वैन में वे सभी अत्याधुनिक उपकरण स्थापित किए गए हैं। जो दंत चिकित्सा अस्पतालों में होते हैं।
  डेंटल कॉलेज शिमला में यह मोबाइल वैन पहुंच गई है जिसे पंजीकरण के बाद जल्द ही सीएम या स्वास्थ्य मंत्री के हाथों से शुभारंभ कर दूरदराज क्षेत्र में भेजा जाएगा। आईजीएमसी स्थित डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आशु गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री उपचार घर द्वार योजना के तहत दांतो से संबंधित मरीजों का उपचार अब घर द्वार पर ही हो सकेगा। मोबाइल दंत चिकित्सा वैन से प्रदेश के लोगों के लिए एक फोन कॉल के माध्यम से उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते साल आरकेएस की गवर्निंग बैठक में इस तरह की सुविधा देने की योजना बनाई गई थी। जिसे अब अमलीजामा पहनाया गया है। जल्द ही इस वैन का पंजीकरण किया जाएगा और उसके बाद मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री हाथों से इसका शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आधुनिक मोबाइल वैन में वे सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो एक दंत चिकित्सा अस्पताल में होती है। प्रदेश में इस तरह की पहली वैन है जो लोगों की सुविधाओं के लिए घर द्वार पर उपलब्ध रहेगी। मोबाइल वैन की सुविधा के लिए इस प्रक्रिया को करने के लिए 8 से 9 माह लगे हैं। डॉ आशु गुप्ता ने बताया कि इस मोबाइल वैन का मकसद प्रदेश की जनता को घर द्वार पर देना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने जिस तरह से अन्य स्वास्थ्य सुविधा को घर द्वार तक देने का निर्णय लिया है उसी तर्ज पर डेंटल कॉलेज दांत से सम्बंधित मरीजों का घर द्वार पर उपचार भी कर सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जहां जहां मेडिकल कैंप लगाए जाते हैं वहां पर  भी इस वैन को भेजा जाएगा। इस मोबाइल वैन में पूरी डॉ की टीम जाएगी जो आवश्यक होती है। इस मोबाइल वैन का जल्द शुभारंभ किया जाएगा। डॉ आशु गुप्ता ने बताया कि अभी यह पहली मोबाइल वैन है। यदि यह सफल रही तो डेंटल कॉलेज दूसरी मोबाइल वैन भी खरीदेगा, जिससे लोगों को घर द्वार पर उपचार मिल सकेगा। मोबाइल वैन में हेल्पलाइन नम्बर भी लिखा है जिस पर मरीज कॉल करके सहायता ले सकते हैं। साल 2021-22 की आरकेएस गर्वनिंग बॉडी की बैठक में डेंटल कॉलेज में विभिन्न तरह की सुविधाएं देने का एलान किया था, जिसमें आधुनिक दंत मशीनों के साथ साथ मोबाईल वैन को खरीदने का प्रस्ताव भी लाया गया था। जिसके बाद आईजीएमसी ने दिल्ली की कंपनी से 29 लाख रुपए में यह मोबाइल दंत चिकित्सा वैन खरीदी है।
 

Related Posts