लुधियाना। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में मौजूदा व पूर्व सीएम, मंत्री व विधायकों के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री भी मैदान में हैं। इनमें अकाली दल की तरफ से प्रकाश सिंह बादल व सुखबीर बादल का नाम शामिल है, जबकि भाजपा द्वारा विजय सांपला को फगवाड़ा से टिकट दी गई है। उधर, 6 पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें बादल परिवार से प्रकाश सिंह व सुखबीर के अलावा हरसिमरत भी केंद्र में मंत्री रहे हैं।
उनके करीबी रिश्तेदार बिक्रम सिंह मजीठिया, आदेश प्रताप कैरों व मनप्रीत सिंह बादल पहले से चुनाव मैदान में हैं और अब मजीठिया की पत्नी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। इसी तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर के पति कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुखदेव सिंह ढींडसा के बेटे परमिंदर सिंह व रघुनन्दन लाल भाटिया के रिश्तेदार अश्वनी सेखडी चुनाव लड़ रहे हैं।
रीजनल नार्थ
पंजाब में 3 पूर्व केंद्रीय मंत्री व कईयों के रिश्तेदार लड़ रहे विस चुनाव -बादल परिवार से प्रकाश सिंह तथा हरसिमरत भी केंद्र में मंत्री रहे हैं