YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सीएम चरणजीत चन्नी के पास 9.44 करोड़ की संपत्ति -चन्नी और पत्नी पर कार ऋण समेत 88.35 लाख की देनदारी

सीएम चरणजीत चन्नी के पास 9.44 करोड़ की संपत्ति -चन्नी और पत्नी पर कार ऋण समेत 88.35 लाख की देनदारी

चंडीगढ़।  पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने निर्वाचन आयोग को दिये अपने हलफनामें में 9.44 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है। चन्नी ने  बरनाला जिले की भदौर सीट से नामांकन दाखिल किया जिसके साथ दिए गए हलफनामे में कहा गया है कि 58 वर्षीय चन्नी के पास एक एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर है जिसकी कीमत करीब 32.57 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 45.99 लाख रुपये कीमत की दो गाड़ियां हैं और वह एक डॉक्टर हैं।
  उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में चन्नी को दो सीटों से टिकट दिया है। वह भदौर के अलावा चमकौर साहिब से भी चुनाव लड़ेंगे। उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पंजाब के पहले दलित सीएम के पास 2.62 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 6.82 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति है। हलफनामे के मुताबिक, चन्नी और उनकी पत्नी पर कार ऋण समेत कुल देनदारी 88.35 लाख रुपये है। चन्नी ने 2020-21 के लिए अपनी कुल आय 27.84 लाख रुपये घोषित की है। चन्नी ने व्यवसाय को अपना पेशा घोषित किया है। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से बीए, एलएलबी और पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए किया है और अब पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से पीएचडी कर रहे हैं।
 

Related Posts