
उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता से खुश अभिनेता विकी कौशल ने बताया कि काम के इस तरह के दबाव को अपने कंधों पर लेने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की हैं। यूनाइटेड कलर्स आफ बेनेटों के स्प्रिंग समर कलेक्शन- 2019 के लॉन्च के दौरान मनमर्जिया, संजू और राजी जैसी फिल्मों में लगातार सफलता हासिल करने वाले अभिनेता ने यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस तरह के दबाव को अपने कंधे पर लेने के लिए सचमुच इंतजार कर रहे थे। विकी ने बताया कि इस दबाव को हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। जब दर्शकों से इतना प्यार और सराहना मिलती है, तो वाकई अच्छा लगता है। उन्होंने कि अब आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह अब अपने जीवन के हर दिन सिर्फ कड़ी मेहनत पर ही ध्यान केंद्रित करेंगे। वैलेंटाइंस डे मनाने के सवाल पर विकी ने कहा कि प्यार करने के लिए मैं किसी एक खास दिन को नहीं मानता, क्योंकि प्यार बहुत ही खूबसूरत भावना हैं। इसलिए इसके लिए सिर्फ एक ही दिन काफी नहीं है। मुझे लगता है कि हर रोज वैलेंटाइन डे मनाना चाहिए। बता दें कि विकी और हरलीन एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे। लेकिन मजेदार बात यह थी कि उस समय उसी पार्टी में विक्की से मिलने कोई दूसरी फ्रेंड आ रही थी। लेकिन विक्की पार्टी में उनका कॉल नहीं उठा पाए और उन्हें हरलीन पसंद आ गई। हरलीन और विक्की पिछले कुछ महीनों से एक- दूसरे को डेट भी कर रहे हैं।