YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सीएम योगी ने बजट पर कहा- 60 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार -बजट आत्मनिर्भर भारत और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ाएगा -80 लाख गरीबों को आवास योजना, 60 लाख युवाओं को मलेगी नौकरी 

सीएम योगी ने बजट पर कहा- 60 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार -बजट आत्मनिर्भर भारत और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ाएगा -80 लाख गरीबों को आवास योजना, 60 लाख युवाओं को मलेगी नौकरी 

लखनऊ। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्तीय वर्ष 2022-23 बजट पेश किया है। बजट को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक प्रगतिशील बजट है। सभी वर्गों के साथ ही विशेषकर किसानों, महिलाओं, युवाओं को लाभान्वित करता है। उन्होंने कहा कि एमएसपी जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं, किसानों की आय दोगुनी करने के उपाय, युवाओं के लिए 60 लाख रोजगार, मिशन शक्ति जैसे महिला सशक्तिकरण के उपाय हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि बजट आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला, सर्वसमावेशी, प्रगतिशील बनाने वाला है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक तबके के लिए प्रगतिशील बजट प्रस्तुत किया गया है। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार है। सीएम योगी ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत और दुनिया सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में हमे आगे बढ़ाएगा।
  सीएम योगी ने कहा कि बजट में बहुत महत्वपूर्ण प्रावधान है। एमएसपी, किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रावधान है। साथ ही युवाओं के लिए 60 लाख नौकरियां, देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य को इससे आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्यों को 50 वर्षों तक बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराना, यूपी बुंलेदलखंड नदियों को जोड़ने के लिए बजट में प्रावधान है। 400 वंदे मातरम ट्रेन चलाने की घोषणा भी बजट में की गई है। रोड, एयरपोर्ट और कार्गो के निर्माण, स्वास्थ्य के लिए विशेष प्रावधान करना, देश के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा। योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट पर कहा कि यह देश की 135 करोड़ की आबादी की प्रगति, खुशहाली और उज्जवल भविष्य की रूपरेखा को प्रदर्शित करने वाला बजट है। बजट में 25 हजार किलोमीटर के रोड नेटवर्क का प्रावधान किए जाने को लेकर योगी ने कहा कि यह इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में मददगार होगा। इसके अलावा रेलवे, हाइवे, पोर्ट के इंफ्रास्ट्राक्चर के निर्माण का प्रस्ताव है। 80 लाख गरीबों के लिए आवास की योजना, 60 लाख युवाओं के लिए नई नौकरी, हर गांव में हर घर नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य और हर गांव तक 5जी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इससे सबसे अधिक लाभ यूपी को मिलने वाला है। यहीं के युवाओं को नौकरी मिलेगी। यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बजट पर कहा कि काम कारोबार सब चौपट हो गया। ऐतिहासिक मंदी, लाखों की नौकरी चट कर गयी। आम जनता की आमदनी घट गयी। बेकारी-बीमारी में बैंकों में जमा सारी बचत निकली। अब लोगों की जेब काटने के लिए भाजपा का एक और बजट आया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से भाजपा के दुखदायी युग का अंत शुरू हो रहा है। अब आज का यूपी कह रहा है कि भाजपा नहीं चाहिए।
 

Related Posts