YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 सरकार ने खेल बजट बढ़ाया 

 सरकार ने खेल बजट बढ़ाया 

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने मंगलवार को आम बजट में खेलों के लिए भी सौगात दी है। सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए तीन हजार 62 करोड़ 60 लाख रुपये आवंटित किए जो पिछले साल की तुलना में 305 करोड़ 58 लाख रुपये अधिक हैं। पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने खेलों के लिए दो हजार 596 करोड़ 14 लाख रुपये आवंटित किए थे जिसे बाद में संशोधित करके दो हजार 757 करोड़ दो लाख रुपये कर दिया गया था।
माना जा रहा है कि टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए यह बढ़त की गयी है। आगामी खेल मुकाबलों को देखते हुए ही इन सभी को ध्यान में रखते हुए शायद सरकार ने खेल गतिविधियों पर अधिक खर्च करने का फैसला किया है। बजट में सरकार की अहम योजना खेलो इंडिया कार्यक्रम में 316 करोड़ 29 लाख रुपये का इजाफा किया गया है। खेल इंडिया कार्यक्रम के लिए पिछले बजट में 657 करोड़ 71 लाख रुपये आवंटित किए गए थे तो अब बढ़कर 974 करोड़ रुपये हो गए हैं। वहीं खिलाड़ियों के कुल प्रोत्साहन और पुरस्कार राशि में भी इजाफा किया गया है जो 245 करोड़ से 357 करोड़ रुपये हो गई है। 
 

Related Posts