YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

बजट पेश होने के बाद विपक्षी नेताओं से मुलाकात करते दिखे पीएम 

बजट पेश होने के बाद विपक्षी नेताओं से मुलाकात करते दिखे पीएम 

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार चौथा आम बजट पेश करने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लोकसभा में बधाई देकर विपक्षी गुट में जाकर विपक्ष के नेताओं के साथ संवाद किया। बजट पेश होने के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने पर पीएम मोदी को तृणमूल कांग्रेस के नेताओं सुदीप बंदोपाध्याय और सौगत राय से सदन के अंदर बात करते देखा गया। राय ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि वह बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को वापस बुलाएं। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और धनखड़ के बीच लंबे समय से विवाद जारी है,पिछले दिनों मामला इतना बिगड़ गया कि बनर्जी ने धनखड़ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को ब्लॉक कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं केरल के के सुरेश और गोवा के फ्रांसिस्को सरदिन्हा से भी बातचीत करते देखा गया।
सरदिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने गत वर्ष दिसंबर महीने में गोवा मुक्ति दिवस पर आयोजित समारोह के बारे में उनसे पूछा। कांग्रेस के कुछ ही नेता इस कार्यक्रम में शरीक हुए थे। सरदिन्हा उनमें एक थे। बजट पेश होने के तत्काल बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सदन से चले गए थे। लेकिन प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से गर्मजोशी से मुलाकात की। पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के साथ भी वह हाथ मिलाते नजर आए। मोदी को जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला, द्रविड़ मुनेत्र कषगम के दयानिधि मारन, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन से भी बात करते और कुशलक्षेम पूछते देखा गया। वाईएसआर कांग्रेस के कृष्ण डी लावू और निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को भी प्रधानमंत्री का अभिवादन करते देखा गया।
 

Related Posts