मुम्बई । वेस्टइंडीज टीम सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज के लिए अहमदाबाद पहुंच गयी है। मेहमान टीम अपने इस दौरे में भारतीय टीम के साथ तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैच खेलेगी। अहमदाबाद पहुची वेस्टइंडीज टीम अभी तीन दिन तक के लिए क्वारंटीन में रहेगी। दोनो ही टीमों के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज शुरु होगी। इसके बाद इतने ही टी20 मुकाबले खेल जाएंगे। एकदिवसीय मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि टी20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी।
एकदिवसीय सीरीज जहां दर्शकों के बिना ही खेली जाएगी। वहीं टी20 मुकाबले के दौरान 75 पफीसदी दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के अधिक मामलों को लेकर खाली स्टेडियम में मैच आयोजन का फैसला गुजरात क्रिकेट बोर्ड (जीसीए) ने लिया जबकि पश्चिम बंगाल सरकार ने दर्शकों के प्रवेश की अनुमति दी है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि वेस्टइंडीज की कमान कीरोन पोलार्ड के हाथों में रहेगी।
वेस्ट इंडीज टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), फैबियन एलेन, नक्रमाह बोनर, डेरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।
स्पोर्ट्स
एकदिवसीय सीरीज के लिए अहमदाबाद पहुंची वेस्टइंडीज टीम तीन दिन तक के लिए क्वारंटीन में रहेंगे खिलाड़ी