YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

नोएडा के अंधविश्‍वास पर अखिलेश का नया दावा

नोएडा के अंधविश्‍वास पर अखिलेश का नया दावा

नोएडा । उत्‍तर प्रदेश की राजनीति में नोएडा को लेकर तरह-तरह के अंधविश्‍वास हैं। इनमें से जिस अंधविश्‍वास की सबसे ज्‍यादा चर्चा थी उसे सीएम योगी ने नोएडा जाकर तोड़ दिया। यह अंधविश्‍वास था कि- 'जो नोएडा जाता है, उसका कार्यकाल पूरा नहीं हो पाता है।' पिछले दिनों एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि मैं लोगों का भ्रम दूर करने आया हूं। मेरा कार्यकाल तो पूरा हो गया। अब समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने नोएडा को लेकर एक नया दावा किया है। अखिलेश ने कहा, 'अंधविश्वास है कि जो सीएम नोएडा जाता है, वो चुनाव हार जाता है, लेकिन एक मान्यता ये भी है कि जो नोएडा जाता है उसकी भी सरकार बनती है। मैंने 2011 में नोएडा से साइकिल यात्रा शुरू की और सरकार बनाई। मैं फिर से वहां जा रहा हूं क्योंकि आने वाले समय में हमें सरकार बनानी है। अखिलेश ने ये बातें गुरुवार को बुलंदशहर में कहीं। रालोद अध्‍यक्ष जयंत चौधरी के साथ एक संयुक्‍त प्रेस कॉफ्रेन्‍स को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होंने योगी सरकार पर तीखे हमले बोले। अखिलेश यादव ने कहा कि जाने क्‍यों मुख्‍यमंत्री जी की भाषा ऐसी हो रही है। असर में भाजपा अपनी हार देखकर बौखला गई है। उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो यूपी में भर्तियां खोली जाएंगी। अखिलेश यादव ने कहा कि आज देश के किसान दुखी हैं कि इस बजट में भी उनके साथ धोखा हुआ। गरीब को महसूस ही नहीं हो रहा कि कोई बजट भी आया है। सरकार इसे अमृत बजट कह रही है, अगर ये अमृत बजट है तो इससे पहले सब जहर वाले बजट थे क्या? और सुना है कि डायमंड सस्ता हो जाएगा तो देखिए गरीबों का कितना ख्याल रखा है। प्रेस कॉफ्रेन्‍स में राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार ने मनरेगा का बजट भी काट दिया। बजट में वित्त मंत्री ने एक बार भी इस बात का उल्‍लेख नहीं किया। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो किसानों और कानून-व्यवस्था का ध्‍यान रखा जाएगा। जयंत चौधरी ने कहा कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ हमें जितनी धमकी देंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे। हमारा मुद्दा युवाओं को रोजगार और किसानों की खुशहाली है। हमारी सरकार आने पर गर्मी नहीं भर्ती होगी। प्रदेश सरकार में अभी 11 लाख खाली पद हैं। हमारी सरकार आई तो ये सभी पद भरे जाएंगे।
 

Related Posts