नई दिल्ली । भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से होने वाली एकदिवसीय सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के नये कप्तान रोहित शर्मा पर बना एक रैप सॉन्ग वायरल हुआ है। रोहित की कप्तानी में यह पहली सीरीज होगी। उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ही कप्तान बनाया गया था पर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह उस दौरे पर नहीं जा पाये थे। सीरीज से पहले ही आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित के लिए एक विशेष रैप सॉन्ग रिलीज किया है।
स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित पर बने इस रैप सॉन्ग का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में लिखा है, एक नए युग की शुरुआत, नए कप्तान रोहित टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए तैयार हो जाइए। वहीं रोहित को भी यह रैप सॉन्ग पसंद आ गया और उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, शानदार रैप सॉन्ग के लिए स्टार स्पोर्ट्स का आभार। मैदान पर वापसी और प्रशंसकों के समर्थन से प्रेरणा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हूं क्योंकि टीम इंडिया वेस्टइंडीज का सामना करने जा रही है। रोहित पर बना यह रैप सॉन्ग उनके व्यक्तित्व से काफी मेल खाता है हालांकि, फिर भी कुछ प्रशंसकों का मानना है कि यह वीडियो 2016 में भारत में हुए टी20 विश्व कप के दौरान आए विराट कोहली पर बने रैप सॉन्ग की बराबरी नहीं कर सकता।
स्पोर्ट्स
रोहित पर बना रैप सॉन्ग वायरल