नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा प्रमुख धारा 370 हटाने का विरोध कर वोट बैंक की राजनीति कर रहे थे। अमित शाह ने दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के लोनी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, "चाहे तैमूर लंग से लड़ना हो या अंग्रेजों से.... लोनी की इस भूमि ने कभी पीठ नहीं दिखाई....धारा 370 हटाने का अखिलेश यादव क्यों विरोध कर रहे थे? क्या वोट बैंक के लिए आप विरोध कर रहे थे?"
अमित शाह ने कहा, "आजम खान कहां है.... जेल में है। अतीक अहमद कहां है...जेल में है...मुख्तार अंसारी कहां है...जेल में है...2022 का चुनाव उत्तर प्रदेश के माफियाओं को चुन चुन कर खत्म करने का चुनाव है....2022 का चुनाव उत्तर प्रदेश को सबसे विकसित राज्य बनाने का चुनाव है।"
रीजनल नार्थ
सपा प्रमुख धारा 370 हटाने का विरोध कर वोट बैंक की राजनीति कर रहे थे - अमित शाह