मुम्बई । लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए होने वाले मेगा नीलामी में जो भी टीम अधिक रकम देकर उन्हें खरीदेगी वह उसके साथ जाएंगे। चहल ने हालांकि कहा कि वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेलना चाहते हैं कयोंकि वह लंबे समय तक इसमें रहे हैं। चहल 2014 से आरसीबी टीम में शामिल थे पर इस बार आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले उन्हें फ्रेंचाइजी ने बरकरार नहीं रखा है। चहल ने कहा कि आरसीबी के साथ आठ साल तक का उनका साथ अच्छा रहा है पर अब इन बातों का कोई मतलब नहीं है। पेवेवर खिलाड़ी होने के कारण जो भी टीम उन्हें खरीदेगी वह उसके साथ जाएंगे। इस स्पिनर ने कहा कह चहल ने कहा कि जाहिर है, मैं फिर से आरसीबी में जाना चाहता हूं। लेकिन अगर मैं कहीं और जाऊं तो मुझे खराब नहीं लगेगा। उन सभी को नई टीमें बनानी होंगी। जो भी मुझे ले जाए, मुझे कोई समस्या नहीं है। मैं अपना 100 फीसदी प्रति देना जारी रखूंगा। लेकिन हां, जब आप किसी नई फ्रेंचाइजी में जाते हैं तो तालमेल बनाने में थोड़ा समय लगता है। इस लेग स्पिनर ने फ्रेंचाइजी में अपने शुरुआती दिनों के दौरान विश्वास दिखाने और उनका समर्थन करने के लिए विराट कोहली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुझे एहसास हुआ कि उनमें (कोहली) बहुत सकारात्मक ऊर्जा है। उन्होंने मुझे बदलने की कोशिश नहीं की, उन्होंने मुझे इस तरह या उस तरह से गेंदबाजी करने के लिए कभी नहीं कहा। हमारे पास हमेशा दो योजनाएं थीं और पहली योजना हमेशा मेरी थी।
स्पोर्ट्स
किसी भी टीम से खेलने तैयार हैं चहल