YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 629.755 अरब डॉलर हुआ

देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 629.755 अरब डॉलर हुआ

मुंबई । देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 4.531 अरब डॉलर घटकर 629.755 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी ‎किए गए आंकड़ों के अनुसार 21 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 67.8 करोड़ डॉलर घटकर 634.287 अरब डॉलर रह गया था। जबकि तीन सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में यह रिकॉर्ड 642.453 के उच्च स्तर पर रहा था। आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 28 जनवरी को समाप्त समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आने की वजह कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में गिरावट आना है। इस सप्ताह एफसीए 3.504 अरब डॉलर घटकर 566.077 अरब डॉलर रह गया। डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट-बढ़ को भी शामिल किया जाता है। इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 84.4 करोड़ डॉलर घटकर 39.493 अरब डॉलर रह गया। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास विशेष आहरण अधिकार 14.1 करोड़ डॉलर घटकर 19.011 अरब डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में देश का मुद्रा भंडार भी 4.2 करोड़ डॉलर घटकर 5.174 अरब डॉलर रह गया।
 

Related Posts