मुंबई । 56 साल के हो चुके बालीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी इस शर्टलेस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “वापस आ रहा हूं!” सलमान का ये लुक देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। लोग उन्हें ‘फिटनेस आइकन’ कह रहे हैं। इस तस्वीर में वह अपनी पीठ की मसल्स और बल्जिंग आर्म्स को फ्लॉन्ट करते हुए दिख रहे हैं। और उनका फिजिक फिटनेस गोल्स दे रहा है। इसमें सलमान की टोन्ड बॉडी, कट्स और मसल्स को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
कई लोगों ने उनके इस लुक को ‘टाइगर 3’ से जोड़कर देखा। एक यूजर ने लिखा, “टाइगर वापस आ गया है।” एक ने लिखा ‘वेलकम बैक।’ कई फैंस फायर वाले इमोजी कमेंट कर रहे हैं। सलमान खान पिछले 34 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। उनकी पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ 1988 में रिलीज हुई थी। सलमान खान की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है। सलमान खान की फिल्मों का दुनिया भर में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। सलमान खान अपनी फिल्मों से जुड़ी अहम जानकारियां सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं। सलमान खान को अब हाल ही में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित जॉय अवॉर्ड्स में सम्मान से नवाजा गया इसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। सलमान खान ने रविवार को अवार्ड लेते हुए तस्वीर शेयर की। उन्हें सऊदी अरब में ‘पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ के अवार्ड से नवाजा गया। तस्वीर के साथ सलमान खान ने कैप्शन डाला- मेरे भाई बू नसीर आपसे मिलकर अच्छा लगा।’
इस तस्वीर में सलमान खान ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं। सलमान खान ब्लैक सूट में हमेशा की तरह बेहद स्मार्ट लग रहे हैं। सलमान खान के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से वो बिग बॉस की वजह से और भी अधिक व्यस्त थे। लेकिन, अब बिग बॉस खत्म हो जाने के बाद सलमान खान अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। खासकर सलमान खान ‘टाइगर 3 की बची हुई शूटिंग खत्म करेंगे। इस फिल्म का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।’
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
तस्वीर को शेयर कर सलमान ने लिखा, “वापस आ रहा हूं!” -फैंस को दिखाए फ्लॉन्ट किए बैक और आर्म्स मसल्स