नई दिल्ली । दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,410 नए केस दर्ज किए गए। इस दौरान कोविड महामारी से 14 और मरीजों की मौत हो गई। शहर में संक्रमण दर गिरकर 2.45 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,43,933 पर पहुंच गई, जबकि मृतकों की संख्या 25,983 हो गई। बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले की गई कोविड-19 जांच की संख्या 57,549 थी। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 1,604 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 17 मरीजों की मौत हुई थी। गत 13 जनवरी को संक्रमितों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आई है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,410 नए केस दर्ज किए गए