बागपत । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये चुनाव उत्तर प्रदेश को भविष्य बनाने का चुनाव है। यह चुनाव तय करेगा कि माफियाओं का राज चलेगा या कानून का राज चलेगा। उत्तर फिर से एक बार दंगों की आग में झुलसेगा या यहां विकास का रास्ता प्रशस्त होगा।
अपने सम्बोधन में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वे धर्म व जाति को बात करने वाले लोग गुमराह करना चाहते हैं। साढ़े सात साल में उत्तर प्रदेश का विकास हुआ है। दिल्ली हाईवे से बागपत और हरियाणा को जोड़ने का काम किया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि घरों में मोदी ने बिजली, शौचालय पहुंचाने का काम किया है। बुआ-भतीजे की सरकार 15 साल चली लेकिन कोई काम नहीं हुआ मोदी और योगी ने देश को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि पहले यूपी देश की सातवें नंबर की अर्थव्यवस्था था और आज यूपी दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था पर है। एक मौका भाजपा को दे दीजिए, अगले पांच साल में यूपी की अर्थव्यवस्था पहले स्थान पर होगी।
रीजनल नार्थ
ये चुनाव तय करेगा कि यूपी में माफियाओं का राज चलेगा या कानून का-अमित शाह