लखनऊ । कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने कल सोमवार से स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी कर ली है। इसका औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है। शिक्षण संस्थानों में फिलहाल कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों को ही बुलाया जाएगा। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखने की शर्त बनी रहेगी।
इससे पहले कोरोना की तीसरी लहर के कारण प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को छह फरवरी तक बंद करने का निर्देश जारी किया था। इस अवधि में स्कूल-कॉलेजों को सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई थी। शासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को पहले चार जनवरी से 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था। बाद में इसे 23 जनवरी, फिर 30 जनवरी और छह फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया। हालांकि प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश पहले से घोषित था। कोरोना के प्रसार के कारण इन स्कूलों को शीतकालीन अवकाश के बाद बंद कर दिया गया। स्कूल-कॉलेज केंद्र सरकार की गाइड लाइन के तहत खोले जाएंगे। इसके तहत स्कूल परिसर को साफ रखने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनकर फेस कवर करने की शर्त अनिवार्य होगी। स्कूल में भीड़ जुटने वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने की शर्त भी होगी।
रीजनल नार्थ
यूपी में आज से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज