नई दिल्ली । देश के प्रमुख कारोबारी में से एक अडाणी समूह ने मुंबई में एक डेटा सेंटर शुरू करने के लिए नई सहायक कंपनी बनाई है। उद्योगपति कारोबारी गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह ने डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए देश में आधा दर्जन शहरों की पहचान की है, जिसमें मुंबई एक है। अडाणी समूह की फर्म ने शेयर बाजार को बताया कि अडाणी एंटरप्राइजेज और एजकॉनेक्स यूरोप बीवी के 50:50 हिस्सेदारी वाले संयुक्त उद्यम अडाणीकोनेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने चार फरवरी को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई मुंबई डेटा सेंटर लिमिटेड को गठित किया। नई इकाई डेटा केंद्रों, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), सूचना प्रौद्योगिकी-सक्षम सेवाओं (आईटीईएस), क्लाउड के विकास, संचालन, रखरखाव से संबंधित सेवाएं देने का कार्य करेगी।
इकॉनमी
अडाणी ने मुंबई में डेटा सेंटर शुरू करने इकाई बनाई