मुंबई । सोशल मीडिया पर वायरल 'कच्चा बादाम' गाने पर सिंगर ध्वनि भानुशाली ने भी रील्स बनाया है और शेयर किया है। 'कच्चा बादाम' गाने पर ध्वनि के इस डांस को फैन्स काफी पसंद कर रही हैं। यंग और टैलंटेड सिंगर ध्वनि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपने दिलकश आवाज के साथ-साथ अपने लाजवाब अंदाज से भी फैन्स का दिल चुराना जानती हैं। बता दें कि ध्वनि टी-सीरीज के प्रेसिडेंट विनोद भानुशाली की बेटी हैं। सिंगिंग के अलावा ध्वनि की रुचि मॉडलिंग में भी रही है। साल 1998 में जन्मीं ध्वनि रैंप और प्रॉडक्ट्स के लिए भी मॉडलिंग कर चुकी हैं। ध्वनि ने तब से गाना शुरू कर दिया था जब वह केवल 13 साल की थीं। इसके बाद संगीत की ट्रेनिंग भी लेनी शुरू कर दी। 'ध्वनि ने 'सत्यमेव जयते' का 'दिलवर', 'कबीर सिंह' का 'बेखयाली', 'गुड न्यूज़' का 'सौदा खरा खरा' जैसे कई बॉलिवुड गानों के अलावा कुछ म्यूजिक वीडियोज़ को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं।मालूम हो कि फिल्म 'साहो' का सॉन्ग 'साइको सैयां' सिंगर ध्वनि भानुशाली भी ट्रेंडिंग वीडियो पर रील्स बनाने में माहिर है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
'कच्चा बादाम' गाने पर ध्वनि के डांस को पसंद कर रहे फैन्स - सिंगर ध्वनि भानुशाली पर भी चढ़ा गाने का नशा