लुधियाना। पंजाब में 20 फरवरी को होने जा रहे मतदान के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी गत दिवस पंजाब आए थे, जिनके आने पर लुधियाना में वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में राहुल गांधी ने विधान सभा मतदान को लेकर कांग्रेस पार्टी का सीएम चेहरा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को ऐलान दिया। कांग्रेस के सीएम पद के ऐलान दौरान उथल-पुथल मच गई, जब स्टेज पर राहुल गांधी के साथ कुर्सी पर बैठे पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के उंगली में डाली अंगूठी अचानक गुम हो गई।
अंगूठी गुम हो जाने से स्टेज पर बैठे राहुल गांधी और नवजोत सिद्धू अंगूठी ढूंढने लग पड़े। यह अंगूठी तब गुम हुई, जब मुख्यमंत्री चन्नी स्टेज पर लोगों को संबोधन कर रहे थे। राहुल गांधी और नवजोत सिद्धू की तरफ से अंगूठी की खोज जब की जा रही थी तो तब मुख्यमंत्री चन्नी ने उनको देखते सार खुद अंगूठी की खोज करनी शुरू कर दी। कुछ समय बाद राहुल गांधी को नवजोत सिद्धू की अंगूठी मिल गई, जिसको उन्होंने सिद्धू को दे दी।
रीजनल नार्थ
सीएम ऐलान से पहले स्टेज पर गुम हुई सिद्धू की अंगूठी -अंगूठी गुम होने से राहुल गांधी और सिद्धू अंगूठी ढूंढने में लगे