YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 ममता बनर्जी ने कांग्रेस को नसीहत दी - 'जब  कुछ मिलना नहीं है तो  वोट न काटें' 

 ममता बनर्जी ने कांग्रेस को नसीहत दी - 'जब  कुछ मिलना नहीं है तो  वोट न काटें' 

कोलकाता । समाजवादी पार्टी के प्रचार  के लिए यूपी पहुंचने से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि कांग्रेस को उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोट कटवा नहीं बनना चाहिए। ममता ने कहा कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस को इस संबंध में 'मनाने' की कोशिश की लेकिन इसे नहीं सुना गया। लखनऊ उड़ान भरने से पहले ममता ने कोलकाता एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'मिलेगा कुछ नहीं तो किसी का वोट काटने की जरूरत नहीं है। ' तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, 'हमने समझाने की कोशिश की लेकिन उन्‍होंने नहीं सुनी। अखिलेश यादव इस चुनाव में अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। यदि हर समुदाय, हर वोटर उनके साथ रहा तो उनकी जीतने के अवसर बनेंगे।'
ममता का यह बयान ऐसे समय आया है जब गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल और कांग्रेस पार्टी के बीच तनातनी की स्थिति है। तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि उनके नेतृत्‍व ने गठजोड़ के लिए सोनिया गांधी से संपर्क किया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कांग्रेस ने तृणमूल को अविश्‍वसनीय सहयोगी बताया जो उसकी (कांग्रेस की) कीमत पर अपना आधार बनाना चाहता है। टीएमसी प्रमुख ने लगातार कांग्रेस से अपील की  है कि विपक्ष की एकता के लिए वह अपनी एकल लड़ाई  को छोड़े। ममता ने पिछले सप्‍ताह कहा था, 'मुझे यह देखकर दुख होता है कि कांग्रेस, मेघायल और चंडीगढ़ में बीजेपी के पक्ष में चुनाव लड़ रही है। हम चाहते हैं कि बीजेपी विरोधी सभी फ्रंट एक साथ आएं लेकिन यदि कोइ इससे अलग सोचता है और अहंकारी बना रहा है तो हमें दूसरा रास्‍ता चुनना होगा। क्षेत्रीय पार्टियों को बीजेपी को हराने के लिए एक साथ आना चाहिए।'
ममता मंगलवार को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के साथ एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित कर सकती हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों में वोटिंग डाले जाएंगे और अखिलेश को उम्‍मीद है कि उनकी पार्टी सत्‍ताधारी बीजेपी को कड़ी चुनौती पेश करेगी। चुनाव के नतीजे 10  मार्च को घोषित होंगे। 
 

Related Posts