पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने एमसीएलआर में पांच आधार अंकों की कटौती कर दी है। बैंक ने एक दिन के लिए 8.05 फीसदी से घटा कर 8 फीसदी, एक महीने के लिए 8.10 फीसदी से 8.05 फीसदी, तीन महीनों के लिए 8.15 फीसदी से 8.10 फीसदी, छह महीनों के लिए 8.35 फीसदी से 8.30 फीसदी, एक साल के लिए 8.45 फीसदी से 8.40 फीसदी और 8.65 फीसदी से 8.60 फीसदी एमसीएलआर कर दी है। गौरतलब है कि आरबीआई द्वारा हाल ही में द्विमासिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती किए जाने के बाद कई बैंकों ने अपनी एमसीएलआर में कटौती की है। एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे कम दर पर कोई भी बैंक आरबीआई द्वारा अनुमत कुछ मामलों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता है। एमसीएलआर दर के घटने का मतलब है कि आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋणों पर दर कम हो जाएगी, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं।