YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

छोटे प्रारुप पर ध्यान देने रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे हार्दिक  

छोटे प्रारुप पर ध्यान देने रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे हार्दिक  

नई दिल्ली । ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 10 फरवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी सत्र में नहीं खेलेंगे। पांड्या ने सीमित ओवरों की टीम में वापसी पर ध्यान देने के लिए ही रणजी सत्र से बाहर रहने का फैसला किया है। पांड्या के नहीं खेलने के कारण केदार देवधर को बड़ौदा टीम की कप्तानी करेंगे वहीं विष्णु सोलंकी को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गयी है। 
बड़ौदा क्रिकेट संघ ने टूर्नामेंट के पहले चरण के लिए जिस 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है उसमें पांड्या शामिल नहीं है। वह सर्जरी के बाद फिटनेस हासिल करने के लिए ‘रिहैबिलिटेशन' प्रक्रिया को देखते हुए पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर है। पिछले साल टी20 विश्व कप में वह गेंदबाजी नहीं कर पाये थे , इसी कारण उन्हें अब टीम में जगह नहीं मिल रही है। उन्होंने दिसंबर 2018 के बाद से ही टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है हालांकि वह आईपीएल के जरिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर अपनी पफिटनेस साबित करना चाहेंगे। आईपीएल में वह नई आईपीएल टीम अहमदाबाद टीम के कप्तान बनाये गये हैं।
 

Related Posts