YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा एवं सतेंद्र जैन सहित कई विधायक सरकारी जमीन पर कब्जा कर पार्टी गतिविधियां चला रहे हैं: हर्ष मल्होत्रा

मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा एवं सतेंद्र जैन सहित कई विधायक सरकारी जमीन पर कब्जा कर पार्टी गतिविधियां चला रहे हैं: हर्ष मल्होत्रा

नई दिल्ली । प्रदेश भाजपा महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार के लगभग सभी विधायक सरकारी जमीन या सरकारी कार्यालय पर अवैध रूप से कब्जा कर अपनी पार्टी की गतिविधियां चला रहे हैं। यहां तक कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं सतेंद्र जैन सहित अन्य मंत्री का कार्यालय भी सरकारी जमीन पर बना है। प्रदेश कार्यालय में हुए एक संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधन के दौरान प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने केजरीवाल सरकार को अराजक सरकार बताते हुए कहा कि क़ानून को कठपुतली समझने वाले अरविंद केजरीवाल तो 26 जनवरी की परेड ना हो, इसके लिए राजपथ पर जाकर सो गए थे। हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आज मनीष सिसोदिया की पडपडग़ंज स्थित कैम्प ऑफिस बीएससीएस की जमीन पर है, राघव चड्ढा का कार्यालय सरकारी जमीन पर है, सतेंद्र जैन की सरस्वती विहार स्थित कार्यालय भी सरकारी जमीन पर है, जनरैल सिंह का कार्यालय जलबोर्ड की जमीन पर बना हुआ है, रोहित कुमार मेहरौलिया का कार्यालय भी जलबोर्ड की जमीन पर बना है। प्रीति तोमर का कार्यालय समुदायिक भवन में चलता है। सामुदायिक भवन जनता की सेवा और सुविधा के लिए होता है लेकिन उसका ’आप’ विधायकों एवं पार्षदों द्वारा निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इस फेहरिस्त में मुकेश गोयल, मदनलाल, राजेश ऋषि, महेंद्र गोयल सहित कई ऐसे नाम हैं जिनका कार्यालय या तो जलबोर्ड के कार्यालय में चलता है या फिर जलबोर्ड की जमीन पर चलता है। यहां तक कि ’आप’ पार्षद राजीव यादव का कार्यालय समुदायिक भवन के अंदर चलता है। हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि कभी अरविंद केजरीवाल कहा करते थे कि मुझे बंगला, गाड़ी कुछ नहीं चाहिए। हम तो आम आदमी हैं लेकिन आज वही केजरीवाल ने अपने मकान में 10 करोड़ रुपये की लागत से स्विमिंग पूल बनवाया। आज से ठीक सात साल पहले जलबोर्ड 800 करोड़ रुपये के फायदे में था लेकिन आज 65000 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद घाटे में जा रहा है, क्योंकि जलबोर्ड आम आदमी पार्टी के विधायक एवं मंत्रियों का अड्डा बन गया है। उन्होंने कहा कि आप के मंत्री, विधायक एवं पार्षदों ने अपने कार्यालय सरकारी जमीन पर बनाये हुए है जबकि खुद दूसरे पर बेतुके, बेबुनियादी एवं झूठे आरोप लगाते रहते हैं। आने वाले निगम चुनाव में दिल्ली की जनता इसका जरूर हिसाब करेगी। प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ एवं प्रदेश मीडिया रिलेशन सह प्रमुख विक्रम मित्तल भी मौजूद थे।

Related Posts