YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 प्रदेश के हजारों किसानों का केजरीवाल द्वारा 12 सूत्रीय मांगों को पूरा न करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

 प्रदेश के हजारों किसानों का केजरीवाल द्वारा 12 सूत्रीय मांगों को पूरा न करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली । प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल ने कहा कि प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास के बाहर किसानों की 12 सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए दिल्ली के हज़ारों किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। कल होने वाले इस धरना प्रदर्शन को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता एवं नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी संबोधित करेंगे। नवीन कुमार जिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के किसानों से वादा किया था कि सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी लेकिन यह वादा पूरा नहीं किया। किसानों को सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगाने की अनुमति और बिजली के कनेक्शन देने की मांगें भी पूरी नहीं की गई। किसानों की अधिग्रहित की जाने वाली जमीन का मुआवजा बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ किया जाए। जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाती है, उन्हें वैकल्पिक आवासीय प्लाट देने की योजना फिर से शुरू की जाए और गांवों का लाल डोरा बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि आज तक केजरीवाल ने जो भी वायदा किया है, उसमें से कोई भी वायदा पूरा नहीं किया। इसलिए कल हज़ारों की संख्या में किसान मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठेंगे।
 

Related Posts