नई दिल्ली । भारतीय बाजार में ह्यूंदै इंडिया 5 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें ह्यूंदै टकसन और कोना ईवी इस साल के पहले क्वार्टर में लॉन्च होंगी। अपडेटेड क्रेटा और वेन्यू 2022 के मध्य तक लॉन्च होंगी। आईओएनआईक्यू-5 इलेट्रिक एसयूवी इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है। 2022 ह्यूंदै वैन्यू फेसलिफ्ट में कई कॉस्मेटिक चेंज देखने को मिलने वाले हैं।
इसके अलावा कई फीचर अपग्रेड भी इस कार में किए जाएंगे। खबर यह भी है कि कंपनी इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन के अलावा ह्यूंदै वैन्यू एन लाइन वर्जन भी लाएगी। इस कार के बारे में लेटेस्ट डिजिटल रेंडरिंग सामने आई है जिसमें इस कार को 5 नए कलर ऑप्शन में रेंडर किया गया है। इस कार को विदेशों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि भारतीय बाजार में इस कार को अभी तक स्पॉट नहीं किया गया है। इस फेसलिफ्ट रेंडर में रेड, ब्लू, सिल्वर, ग्रे और वाइट ऑप्शन दिखाई दिए।वहीं, 1.2 लीटर, फोर सिलिंडर कप्पा इंजन 82 बीएचपी का पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
इस बाइक में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स हैं। वहीं, 1.4 लीटर, फोर सिलिंडिर सीआरडीआई इंजन 89 बीएचपी का पावर और 220 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। ह्यूंदै की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी वैन्यू को 2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। 1.0 लीटर, थ्री सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन 118बीएचपी का पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा और इसमें विकल्प के तौर पर 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है।
इकॉनमी
ह्यूंदै इंडिया 5 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में -ह्यूंदै टकसन और कोना ईवी साल के पहले क्वार्टर में होंगी लॉन्च