YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

घोषणा पत्रों के एलान के बाद छिड़ी सियासी जंग

घोषणा पत्रों के एलान के बाद छिड़ी सियासी जंग

लखनऊ । यूपी में पहले चरण की वोटिंग में सिर्फ एक दिन बाकी है। गुरुवार को पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी लेकिन इससे पहले लखनऊ की दौड़ ने एक और दिलचस्प मोड़ ले लिया है। अब लड़ाई लोकप्रिय नारों से मुफ्त वादों पर आ गई है। कल बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में मुफ्त वादों की झड़ी लगा दी तो आज कांग्रेस वोटिंग से सिर्फ एक दिन पहले नहले पर दहला करने की तैयारी में हैं। पार्टी के लखनऊ दफ्तर में कांग्रेस महासचिव और पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी यूपी चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेंगी। इसे उन्नति विधान नाम दिया गया है। इस मौके पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत प्रदेश संगठन के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस का जोर खासकर यूपी की महिला वोटरों पर है जो नई सरकार बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाएंगी। यही वजह है कि यूपी की 403 सीटों पर अकेले लड़ रही कांग्रेस ने 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देकर नई राजनीति की शुरूआत की है। ऐसे में माना जा रहा है कि आज जारी होने वाले घोषणापत्र में भी बेटियों के लिए बड़े एलान होंगे और साथ ही कई मुफ्त वादों से किसानों नौजवानों को भी साधने की कोशिश होगी।
 

Related Posts