टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल विश्व कप क्रिकेट में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं। चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप क्रिकेट में 10 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 88 रन दे दिये। विश्व कप के किसी मैच में टीम इंडिया के किसी गेंदबाज द्वारा दिये गए यह सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 2003 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 87 रन दिये थे।
वहीं दूसरे भारतीय स्पिनर कुलदीप यादन ने इस मैच में 10 ओवर में 72 रन दिये और वह भी केवल एक विकेट ही ले पाये। चहल के शुरुआती दो ओवरों में पावर प्ले के बावजूद सिर्फ 16 रन ही गये। इसके बाद जब चहल ने गेंदबाजी की तो उनकी जमकर पिटाई हुई। चहल ने अपने बाकी के 8 ओवर (पारी के 12वें से 42वें ओवर में) फेंके और इनमें उन्होंने 72 रन लुटा दिए। विश्व कप में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में चहल दुनिया के 15वें सबसे महंगे गेंदबाज हैं। विश्व कप में सबसे ज्यादा रन लुटाए वाले गेंदबाज की बात करें, तो यह रेकॉर्ड अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के नाम दर्ज है। उन्होंने इसी विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 9 ओवरों में ही 110 किए थे। और उन्हें कोई विकेट भी हासिल नहीं हुआ था।
स्पोर्ट्स
विश्व कप में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बने चहल