YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

हिजाब विवाद में कूदने पर मलाला यूसुफजई को भाजपा नेताओं ने फटकारा

हिजाब विवाद में कूदने पर मलाला यूसुफजई को भाजपा नेताओं ने फटकारा

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं (कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा) ने भारत में चल रहे हिजाब विवाद पर पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई की टिप्पणियों के लिए उन पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि भारत में जारी हिजाब विवाद की निंदा करने के लिए कार्यकर्ता ने मंगलवार को ट्विटर का सहारा लिया था। मलाला की टिप्पणियों का विरोध करने के लिए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने कहा, 'अफगानिस्तान, ईरान, पाकिस्तान में हिजाब न पहनने पर मुस्लिम लड़कियों की हत्या की जा रही है। पाकिस्तान में सिर्फ हिंदू होने के कारण हिंदू, सिख लड़कियों की हत्या की जा रही है। उन्होंने वास्तविक मुद्दों पर कभी एक शब्द भी नहीं बोला।'' उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मलाला एक कट्टरपंथी इस्लामी जिहादी एजेंडा चला रही है। वहीं, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी भारत में चल रहे हिजाब विवाद पर मलाला की टिप्पणियों के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने सवाल किया कि मलाला ने पाकिस्तान में नाबालिग हिंदू सिख लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दों पर कभी बात क्यों नहीं की। उनके ट्वीट में कहा गया है, "अजीब है! मलाला ने पाकिस्तान में नाबालिग हिंदू सिख लड़कियों के जबरन धर्मांतरण जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर कभी बात नहीं की, लेकिन आज वह तथ्यों की पुष्टि किए बिना ट्वीट कर रही है
 

Related Posts