YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

यूपी विधानसभा चुनाव- पहले चरण में 58 सीटों पर 57.79 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव- पहले चरण में 58 सीटों पर 57.79 फीसदी मतदान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए चल रही चुनाव प्रक्रिया के तहत गुरुवार को प्रथम चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। मतदान शुरु होने के समय कोहरा और ठण्ड होने के कारण मतदाता कम ही निकले लेकिन जैसे-जैसे धूप खिली और मौसम साफ हुआ वैसे-वैसे मतदान केन्द्रों पर भीड़ बढ़ती देखी गयी। वहीं इस दौरान कई स्थानों से ईवीएम खराब होने की भी शिकायतें आयीं तो कुछ राजनीतिक दलों ने सत्ता में दबाव में मतदान कराने का आरोप भी लगाया। कुल मिलाकर प्रथम चरण में मतदान शांतिपूर्ण रहा। प्रथम चरण में इन 58 विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 59.61 फीसद मतदान हुआ। इस दौरान सर्वाधिक मतदान मुजफ्फरनगर जिले में 62.14 फीसदी हुआ। यहां की बुढ़ाना विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 64.84 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सबसे कम गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिले में 54.77 फीसदी मतदान हुआ। मतदान के साथ ही प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के नौ मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी। वहीं इस चरण में कुल 623 प्रत्याशी मैदान में हैं। 
प्रथम चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 58 सीटों पर हुए मतदान में मुजफ्फर नगर में सर्वाधिक 62.14 प्रतिशत, शामली में 61.78, मुजफ्फरनगर में 62.14, मेरठ में 58.52, बागपत में 61.35, गाजियाबाद में 54.77, हापुड़ में 60.50, गौतमबुद्धनगर में 54.77, बुलंदशहर में 60.52, अलीगढ़ में 57.25, मथुरा में 58.51 तथा आगरा में 56.61 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री प्रो एसपी बघेल ने आगरा और डा. संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर में मतदान किया। मुजफ्फनगर के शाहपुर के गांव कुटबी में केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने वोट डाला। उधर, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने परिवार सहित मतदान किया। वहीं इस दौरान ईवीएम खराब होने और दबाव डालकर मतदान कराने की शिकायतें भी आयीं। शामली में समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी पर दलित समाज पर दबाव बना कर वोट डलवाने के आरोप में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उधर, आगरा के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के आंवलखेड़ा में एक बूथ पर भाजपा के एजेंट अजय कुमार ने मतदान करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी पर पुलिस ने एजेंट ने गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो 26 सेकंड का है। इसमें एक युवक ईवीएम का बटन दबाने पर दिखाई देने वाली पर्ची का इंतजार कर रहा है। दोनों अंगुलियों से विक्ट्री का निशान बनाकर दिखा रहा है। गाजियाबाद में कई मतदान केंद्रों से यह शिकायतें मिलीं कि मतदाता के वोट डालने से पहले ही उसका वोट पड़ चुका है। 
 

Related Posts