YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचेगी 'बधाई दो' की टीम  -भूमि और राजकुमार शो में पहुंचे मेहमान बनकर 

 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचेगी 'बधाई दो' की टीम  -भूमि और राजकुमार शो में पहुंचे मेहमान बनकर 

मुंबई । इस हफ्ते पापुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में फिल्म 'बधाई दो' की टीम पहुंचेगी। 'बधाई दो' को जंगली पिक्चर्स प्रड्यूस कर रहा है। फिल्म 11 फरवरी को रिलीज होगी। 'बधाई दो' एक कॉमिडी ड्रामा है, जिसे हर्षवर्धन कुलकर्णी ने डायरेक्ट किया है।फिल्म 'बधाई दो'  में प्रमुख किरदार निभा रहे भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव शो में मेहमान बनकर पहुंचे। 
इस दौरान जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह थी भूमि पेडनेकर की खूबसूरत साड़ी। इस साड़ी की खास बात यह थी कि इस पर अलग-अलग भाषाओं में कुछ लिखा था। कपिल शर्मा का ध्यान भी भूमि पेडनेकर की साड़ी पर अटक गया। कपिल ने भूमि पेडनेकर से कहा, 'एक तो वैसे ही आप इतनी खूबसूरत हैं और ऊपर से साड़ी आपने कितनी कमाल की पहनी है। वाह क्या लिखा हुआ है इस पर?' तब भूमि जवाब देती हैं, 'इस पर अलग-अलग भाषाओं में 'लव' लिखा हुआ है। मैं जब-जब आपके शो पर साड़ी पहनकर आई हूं, वो सारी फिल्में चल गई हैं मेरी।'इतना सुनकर राजकुमार राव जो कहते हैं, उसे सुनकर सबकी हंसी छूट जाती है।
 राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर से कहते हैं, 'पहले बताती, मैं भी पहनकर आता।' इसके बाद राजकुमार राव ने कपिल शर्मा की भी खिंचाई की। कपिल जब सबको बताते हैं कि राजकुमार राव इस वक्त शादीशुदा हैं तो ऐक्टर तपाक से कहते हैं, 'कितनी बार आप बोलोगे? डेढ़ साल में दो बच्चे करने का रेकॉर्ड आपके पास ही है।' यह सुनकर कपिल की बोलती बंद हो जाती है। लेकिन फिर जवाब देते हैं, 'देखिए भाईसाहब आप फिल्में प्रड्यूस कर रहे हैं। हमसे भी जो बनता है वो प्रड्यूस कर रहे हैं।' इतना सुनते ही सब हंसने लगते हैं। 
 

Related Posts