टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली विश्व कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने इसी विश्व कप में लगातार चार अर्धशतक लगाये थे। विराट ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में 59 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 6 चौके शामिल थे। विराट कोहली ने अपनी पारी में 76 गेंदों में 7 चौके की मदद से 66 रनों की पारी खेली। इसी के साथ विराट ने विश्वकप के 5 मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को भी पीछे छोड़ा।
आरोन फिंच ने इसी विश्व कप में बतौर कप्तान 4 पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए थे। खिलाड़ी के तौर पर बात करें तो कोहली से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने 2015 विश्व कप में लगातार 5 पारियों में 5 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया था।
स्पोर्ट्स
विराट ने लगातार पांच अर्धशतक लगा फिंच का रिकार्ड तोड़ा