YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने संलयन प्रौद्योगिकी में हासिल की बड़ी कामयाबी  

 ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने संलयन प्रौद्योगिकी में हासिल की बड़ी कामयाबी  

लंदन । यूरोपीय वैज्ञानिकों ने ऐसी प्रौद्योगिकी में महारत हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है, जिससे एक दिन वे स्वच्छ और असीमित ऊर्जा स्रोत के तौर पर परमाणु संलयन का इस्तेमाल करने में सक्षम हो सकते हैं। ब्रिटेन के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ब्रिटेन के परमाणु ऊर्जा प्राधिकरण ने बताया कि ऑक्सफोर्ड के पास संयुक्त यूरोपीय टोरस प्रयोग केंद्र के शोधकर्ताओं ने 5 सेकंड की अवधि में रिकॉर्ड मात्रा में ‘हिट एनर्जी’ का उत्पादन करने में कामयाबी हासिल की है। निरंतर 59 मेगाजूल संलयन ऊर्जा का उत्पादन 1997 के पिछले रिकॉर्ड से दोगुने से अधिक था। एजेंसी ने बताया कि नतीजों में सुरक्षित एवं टिकाऊ कम कार्बन ऊर्जा प्रदान करने के लिए संलयन ऊर्जा की क्षमता का पता चला। 
‘यूरोफ्यूजन’ के प्रोग्राम मैनेजर टोनी डोने ने कहा कि यदि हम पांच सेकंड के लिए संलयन बनाए रख सकते हैं, तो हम इसे पांच मिनट और पांच घंटे तक भी बढ़ा सकते हैं, यह हम सभी के लिए और संलयन क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों के लिए एक बड़ा क्षण है। ब्रिटेन के परमाणु ऊर्जा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयान चैपमैन ने कहा कि परिणाम सबसे बड़ी वैज्ञानिक एवं इंजीनियरिंग चुनौतियों में से एक पर विजय प्राप्त करने के करीब बढ़ने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। 

 

Related Posts