नई दिल्ली । भारत में सेडान कारों की भी अच्छी डिमांड है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जहां एसयूवी और हैचबैक सेगमेंट की कारें इन दिनों सबसे ज्यादा बिकती हैं, वहां पिछले महीने मारुति डिजायर तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसकी करीब 15 हजार यूनिट जनवरी 2022 में बिकी है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर सबसे ज्यादा बिकती है। कम दाम में बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही धांसू माइलेज की वजह से यह कार लोगों की फेवरेट है। आप भी अगर सेडान कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो डिजायर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है और हम आपको इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज के बारे में भी बताने जा रहे हैं।
मारुति सुजुकी डिजायर को एलएक्सआई, वीएक्सआई, झेडएक्सआई और झेडएक्सआई+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है और इनकी कीमतें 6.09 लाख रुपये से लेकर 9.13 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। मारुति डिजायर में 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 90PS तक की पावर और 113एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश मारुति डिजायर की माइलेज मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में 23.26 केएमपीएल तक की और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में 24.12केएमपीएल तक की है। मारुति डिजायर देखने में तो शानदार है ही, इसके फीचर्स भी काफी जबरदस्त हैं। इसके बाद मारुति डिजायर वीएक्सआई की ऑन-रोड प्राइस 8.05 लाख रुपये और माइलेज 23.26 केएमपीएल की है। मारुति डिजायर वीएक्सआई ऑटोमैटिक की ऑन-रोड प्राइस 8.60 लाख रुपये और माइलेज 24.12 केएमपीएल तक की है।
मारुति डिजायर जेडएक्सआई मैनुअल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 8.79 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 23.26 केएमपीएल तक है।मारुति सुजुकी डिजायर के सभी वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज बताएं तो इसके बेस मॉडल डिजायर एलएक्सआई की ऑन-रोड कीमत 6.85 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर की है।
इकॉनमी
भारत में सेडान कारों की अच्छी डिमांड - देश में लाखों लोगों की फेवरेट है सेडान