हरिद्वार, 11 फरवरी। हरिद्वार विधानसभा सीट पर भाजपा भले ही अपनी जीत के दावे कर रही, लेकिन भीतर ही भीतर भाजपा नेताओं में जनता की नाराजगी व कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहे जनसमर्थन को लेकर डर सता रहा है। भाजपा जिला महामंत्री की गुरूवार को लगातार तीसरे दिन प्रेसवार्ता इसी ओर इशारा कर रही है। विधानसभा के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सभी दलों के प्रत्याशियों में बैचेनी बढती देखी जा रही है। लेकिन भाजपा के भीतर बैचेनी इस कदर हावी देखी जा रही है कि भाजपा जिला महामंत्री को अपने प्रतिद्वदी प्रत्याशी के खिलाफ तीन-तीन बार मीडिया के सामने आकर हमले करने पड़ रहे है। जोकि किसी के समझ नही आ रहा हैं कि भाजपा लगातार तीन दिनों से प्रेसवार्ता कर जनता के बीच क्या मैसेज देने का प्रयास कर रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान कनखल और उत्तरी हरिद्वार में अंग्रेजी शराब के मिले जखीरे मामले में कही न कही भाजपा प्रत्याशी के करीबियों पर आरोप कांग्रेसियों द्वारा मढा जा रहा है। कांग्रेसियों के इन आरोपों से भाजपा में बैचेनी बढने का कारण बताया जा रहा है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जनता के बीच शराब, स्मैक, गांजा आदि नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुंलद कर जनता के बीच में है। राजनीतिक जानकारों का कहना हैं लगातार तीन दिनों से भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी द्वारा प्रेसवार्ता कर कांग्रेस प्रत्याशी पर तीखे प्रहार करना कही न कही भाजपा की खुद की बौखलाट का नतीजा है। भाजपा को लगने लगा हैं कि एक तरफ शहर की जनता की नाराजगी वहीं भाजपा प्रत्याशी पर लगाये जा रहे आरोप जनता के दिलों में घर न कर जाए, जिसका खमियाजा चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़े। इसलिए भाजपा हर सम्भव प्रयास करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पर कटाक्ष करने के लिए कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती है, इस लिए बार-बार मीडियां के बीच आकर बहाने से कांग्रेस प्रत्याशी पर तीखे प्रहार कर रही है। भाजपा को मालूम हैं कि जिस तरिके से सोशल व प्रिंट मीडिया में जो खबरे भाजपा को लेकर चल रही है, वह भाजपा के हीत में नहीं होगी। इसलिए भाजपा अपने स्तर से मीडियां में भी कांग्रेस प्रत्याशी का प्रहार करते हुए सुर्खियों में रहकर अपनी बात को जनता के बीच पहुंचाने का प्रयास कर रही है। राजनीतिक विशलेषकों का कहना हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहा्रचारी ने 08 फरवरी को प्रेसवार्ता कर उसके चुनाव प्रचार में भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा बाधा पहुंचाये जाने का आरोप लगाते हुए अपनी पीड़ा मीडिया के सामने रखी थी। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहा्रचारी की प्रेसवार्ता का काउंटर करने के लिए उसी दिन भाजपा महामंत्री विकास तिवारी ने अनन-फनन में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस प्रत्याशी पर यह कहते हुए आरोप मढा था कि कांग्रेस हार की डर से बौखलाहट में जनता से दुर्व्यवहार कर रहे है। इस पत्रकार वार्ता का मतलब तो समझ आ सकता हैं कि उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के आरोपों का कांउटर किया। लेकिन भाजपा जिला महामंत्री ने फिर 09 फरवरी को पत्रकार वार्ता के जरिये कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहा्रचारी पर यह कहते हुए हमला किया कि कांग्रेस प्रत्याशी अपने ऊपर प्रायोजित हमला करवा कर उसका दोष भाजपा पर आरोप मढ सकते है। इसलिए उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौप कर उनकी सुरक्षा बढाए जाने की मांग की जानकारी दी थी। भाजपा महामंत्री विकास तिवारी ने तीसरे दिन 10 फरवरी को फिर प्रेसवार्ता करते हुए शहर की जनता से लोकतंत्र मजबूत करने के लिए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करने के बहाने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहा्रचारी पर हमला करते हुए कहा था कि उन्हें अंदेशा है कि आगामी कुछ दिनों में कांग्रेस के प्रत्याशी जनता के सामने जोर-जोर से रोने का नाटक भी कर सकते हैं और हरिद्वार की जनता की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए वह ऐसा कुत्सित प्रयास कर सकते हैं। भाजपा महामंत्री के लगातार तीन दिनों तक मीडियां के सामने आकर कांग्रेस प्रत्याशी पर हमलावर होना कही न कही भाजपा में बैचेनी से जोड कर देखा जा रहा है। हरिद्वार विधानसभा चुनाव 2022 जनता व नेताओं सहित राजनीतिक विशेषलकों के लिए हैरानी मेें डालने वाला है। इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच काटे की टक्कर है। लेकिन अभी तक चुनाव के रूझान का पता नहीं चल पा रहा हैं कि हरिद्वार सीट पर क्या होगा? राजनीतिक विशलेषक भी कुछ बोलने से बच रहे हैं।
रीजनल नार्थ
हरिद्वार सीट भाजपा के लिए नाक का सवाल बनी प्रेसवार्ता के जरिये कांग्रेस प्रत्याशी पर किये जा रहे हमले शहरी सीट कांग्रेस व भाजपा के लिए बनी उलझन भरी