YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 महाराष्ट्र में मिले कोरोना के ५४५५ नए मरीज, ओमायक्रोन के ७६ नए मरीज, डिस्चार्ज हुए १४६३५

 महाराष्ट्र में मिले कोरोना के ५४५५ नए मरीज, ओमायक्रोन के ७६ नए मरीज, डिस्चार्ज हुए १४६३५

मुंबई, । महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कहर अब कम होता जा रहा है. बीते २४ घंटे में ५४५५ नए मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को ६२४८ मरीज मिले थे. उधर बीते २४ घंटे में १४ हजार ६३५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट गए हैं. इस प्रकार रिकवरी रेट ९७.३४ प्रतिशत हो गया. राज्य के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे में ६३ मरीजों की मृत्यु हुई है. जिसके बाद मृतकों की संख्या १ लाख ४३ हजार ३५५ हो गई है. राज्य भर में ६ लाख १० हजार ७१८ व्यक्ति होम क्वारंटाइन तथा २ हजार ३९२ व्यक्ति संस्थात्मक क्वारंटाइन में हैं. वहीँ अबतक ६० हजार ९०२ मरीज राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं. उधर राज्य भर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमायक्रोन के मामले थम नहीं रहे हैं. बीते २४ घंटे में ७६नए मरीज मिले हैं. इनमें पुणे मनपा क्षेत्र में ४६, अमरावती में १२, जालना में ८, पुणे ग्रामीण में ४, वर्धा में ३, सिंधुदुर्ग व अहमदनगर में एक-एक मरीज मिला है. इस प्रकार अबतक ओमायक्रोन के ३५३१ मरीज मिले हैं जिनमें २३५३ मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.
 

Related Posts