YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 किआ सेल्टॉस का 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च कर सकती है कंपनी - फिलहाल भारत में बिकती है 5 सीटर किआ सेल्टॉस

 किआ सेल्टॉस का 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च कर सकती है कंपनी - फिलहाल भारत में बिकती है 5 सीटर किआ सेल्टॉस

नई दिल्ली । जानीमानी कंपनी किआ मोटर्स भी आने वाले समय में अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी किआ सेल्टॉस का 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। फिलहाल भारत में 5 सीटर किआ सेल्टॉस बिकती है, जिसकी कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 18.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। चलिए, आपको अपकमिंग किआ सेल्टॉस 7 सीटर की संभावित खूबियों के बारे में बताते हैं। ह्यूंदै मोटर्स के सब-ब्रैंड किआ मोटर्स की भारत में बेस्ट सेलिंग एसयूवी किआ सेल्टॉस की हर महीने हजारों यूनिट बिकती है और अब तक इसकी करीब 3 लाख यूनिट बिक चुकी है। 
जिस तरह मार्केट में 7 सीटर कारों की डिमांड बढ़ रही है, ऐसे में किआ अगले महीने कारेन्स लॉन्च करने के बाद आने वाले समय में किआ सेल्टॉस का 7 सीटर वेरिएंट भी ला सकती है। हालांकि, इस बारे में कंपनी ने किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, किआ कारेन्स को मार्केट में कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, इसके बाद ही 7 सीटर सेल्टॉस पर बात आगे बढ़ सकती है। कुछ महीने पहले किआ सेल्टॉस 7 सीटर की एक प्रोटोटाइप इमेज सामने आई थी, जिसमें इस एसयूवी के संभावित लुक और फीचर्स के बारे में पता चला था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग सेल्टॉस 7 सीटर एसयूवी का फ्रंट और रियर लुक कुछ बदलावों के साथ ज्यादातर 5 सीटर सेल्टॉस जैसा ही होगा। इसकी टायर यानी व्हीलबेस भी ज्यादा चौड़ी दिखेगी।
 वहीं इंटीरियर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटिड सीट्स, बोस कंपनी के 8 स्पीकर वाले ऑडियो सिस्टम, 8-वे पावर ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर और पावर सनरूफ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही फ्रंट पार्किंग सेंसर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, हिल स्टार्ट असिस्ट, 6 एयरबैग्स और टायर प्रेसर मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिखेंगे। बता दें कि भारत में 7 सीटर एसयूवी की अच्छी बिक्री होती है और इस सेगमेंट में ह्यूंदै मोटर्स, टाटा मोटर्स, एमजी मोटर और महिंद्रा समेत कई कंपनियों ने अच्छी एसयूवी पेश की है। 
 

Related Posts