बीजिंग । हॉन्ग कॉन्ग में कोरोना वायरस को लेकर हुए एक अध्ययन में चौंकाने वाला खुलासा किया है। ताजा अध्ययन में बताया गया है कि हॉन्ग कॉन्ग में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट इंसानों से नहीं बल्कि सीरियन हैम्स्टर से फैला था। यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग कॉन्ग के शोधकर्ताओं और स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस दावे की पुष्टि करने के लिए चूहों के वायरल नमूनों का जीनोमिक एनॉलिसिस किया। पहले ऐसा दावा किया गया था कि हॉन्ग कॉन्ग में पालतू जानवरों को बेचने वाली दुकान से डेल्टा वेरिएंट का संक्रमण फैला था। शोध से पता चला है कि हैम्स्टर चूहे ही एकमात्र दूसरा जानवर है जो मनुष्यों को संक्रमित करने में सक्षम है। इससे पहले की गई दूसरी स्टडी में दावा किया गया था कि उदबिलाव जैसे दिखने वाला मिंक जानवर भी कोरोना संक्रमित होने पर दूसरों को यह बीमारी फैला सकता है।
शोधकर्ताओं ने यह भी दावा किया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण इंसानों से जानवरों को भी हो सकता है।कुछ दिनों पहले हॉन्ग कॉन्ग में पालतू जीवों को बेचने वाली दुकान में काम करने वाला एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने दुकान में काम कर रहे दूसरे लोग और वहां मौजूद जानवरों का भी टेस्ट किया था। इसमें कई हैम्स्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अधिकारियों ने इन जानवरों के वायरल स्वैब और खून के नमूनों का टेस्ट आरटी-पीसीआर और सीरोलॉजिकल एसेज के जरिए किया था। आरटी-पीसीआर में पॉजिटिव आए नमूनों को फुल जिनोम सिक्वेंसिंग एनलॉसिस के लिए भेजा गया। अध्ययन से पता चला है कि कोरोना वायरस हैम्स्टर को अपना शिकार बना सकता है और यह मानव संक्रमण का कारण भी बन सकता है।शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी कि ऐसे हैम्स्टर चूहों से मनुष्यों के अंदर कोरोना फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। उन्होंने दावा किया कि हॉन्ग कॉन्ग में संक्रमित हैम्स्टर्स का आयात कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे संभावित स्रोत था।
स्टडी के अनुसार, पालतू जानवरों की दुकान और गोदाम में टेस्ट किए गए 50 फीसदी से अधिक सीरियाई हैम्स्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जबकि टिनी हैम्स्टर, खरगोश, गिनी पिग, चिनचिला और चूहों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था। स्टडी में बताया गया है कि आनुवंशिक और महामारी विज्ञान दोनों के परिणाम मजबूती से सुझाव देते हैं कि इस दुकान में हैम्स्टर से इंसानों में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के फैलने के दो पुष्ट मामले हैं।
वर्ल्ड
हांगकांग में सीरियन हैम्स्टर से फैला था कोरोना -वैज्ञानिकों ने चूहों के वायरल नमूनों का किया जीनोमिक एनॉलिसिस