YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

फराह ने करण के ‘शहंशाह’ अंदाज का बनाया मजाक  -करण बोले- आप मेरी बेइज्जती कर रही हैं!

फराह ने करण के ‘शहंशाह’ अंदाज का बनाया मजाक  -करण बोले- आप मेरी बेइज्जती कर रही हैं!

मुंबई। बालीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह अपने दोस्त करण को छेड़ती दिखाई दीं। फराह ने करण के अतरंगी ‘शहंशाह’ अंदाज का मजाक बना ही रही थीं कि करण उनकी इस अदा को समझ गए और कहने लगे आप मेरी बेइज्जती कर रही हैं, क्या मेरी कोई इम्पॉर्टेंस नहीं? फराह के इस वीडियो पर अब बॉलीवुड सेलेब्स भी खूब चुटकी ले रहे हैं। बॉलीवुड में करण जौहर हो या रणवीर सिंह दोनों के फैशन सेंस को लेकर खूब चर्चाएं होती हैं। 
हाल ही में करण के फैशन सेंस को देख फराह खान ने खूब खिल्ली उड़ाई। दरअसल, ब्लैक हुडी में करण ‘शहंशाह’ लुक देने की कोशिश कर रहे थे। ब्लैक पैंट्स और हुडी के साथ करण ने सिल्वर शूज कैरी किए हुए हैं। हुडी पर कुछ स्पाइक्स लगे हुए थे बस इस बात का फायदा उठाते हुए फराह खान ने करण के फैशन सेंस का खूब मजाक उड़ाया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फराह के करण के धूप के गोगल देखकर हैरान हो जाती है और वह कहती हैं, ‘ओह माय गॉड, क्या वह हीरा है। हे भगवान, यह शहंशाह का लुक।’ करण उन्हें टोकते हैं और कहते हैं, ‘सुनो, ये स्टड हैं, कुछ ऐसा जिसकी आपको आदत नहीं है।’ फराह करण के करीब जाती है और सभी को पूरी ड्रेस दिखाते हुए कहती है, ‘मुझे कभी आदत थी। लेकिन सुनो, ये क्या पोकी चीजें हैं?’इसके बाद फराह, करण के पास से कैमरे को घुमा लेती हैं जो करण को अच्छा नहीं लगता। 
करण कहते हैं कि यह तो आप बेइज्जती कर रही हैं मेरी, क्या मेरी कोई इम्पॉर्टेंस नहीं। फराह ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया, तभी फैंस के साथ सेलेब्स का ध्यान भी इस तरफ गया और लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाए। शमिता शेट्टी ने जहां हंसी के इमोजीस शेयर की है। वहीं, आलिया भट्ट ने लिखा, ‘हाहाहाहाहाहाहाहाहा’ लिखकर बताया कि ये वीडियो उन्हें कितना फनी लगा। बता दें कि बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर और फराह खान अच्छे दोस्त हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियोज शेयर कर लोगों को गुदगुदाते रहते हैं।
 

Related Posts