मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण , अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘गहराइयां’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा ‘एडल्ट’ सर्टिफिकेट दिया गया है। जब से फिल्म ‘गहराइयां’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, लोग इस फिल्म के बारे में ही बातें कर रहे हैं। फिल्म सर्टिफिकेट की कॉपी के अनुसार जांच समिति ने फिल्म देखने के बाद चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए कुछ संशोधनों और छूट की सिफारिश की, जिन्हें लागू कर दिया गया है और फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ हरी झंडी मिल गई है।
इस फिल्म को शकुन बत्रा ने बनाया जो पूरी तरह से कॉम्पलेक्स रिलेशनशिप पर आधारित फिल्म है। फिल्म 11 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है।फिल्म में एक विषय की लगातार चर्चा हो रही है कि शकुन बत्रा ने फिल्म में सीन को परफेक्ट लगने के लिए इंटिमेसी डायरेक्टर की मदद ली थी। इसके बारे में बात करते हुए शकुन बत्रा ने कहा था कि फिल्म में इंटिमेसी को लेकर बहुत अधिक बातें हो रही हैं और इसे अधिक अहमियत दी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अच्छी कहानी के बारे अधिक बाते करने की जगह तुलना करें तो फिल्म में इंटिमेसी के बारे अधिक बातचीत हो रही है।’ उन्होंने ये भी कहा कि इंटिमेसी फिल्म का अभिन्न हिस्सा है लेकिन अगर पूरी फिल्म की बात करें तो ये बहुत छोटा पार्ट है। उनका कहना था कि वो फिल्म के किसी और डिपार्टमेंट की तरह ही इस हिस्से को भी सम्मान देना चाहते थे, ताकि इससे एक्टर्स को सुरक्षित महसूस करने में मदद मिले। वहीं, दीपिका पादुकोण ने कहा था कि फिल्म के दौरान हम जिन लोगों से मिले वो सबसे खास रहा।
दीपिका पादुकोण ने कहा था, ‘ऐसा अक्सर नहीं होता है कि आपको ऐसे माहौल में काम करने के लिए मिले जहां आप अपने तरह के ही लोगों से मिलते हो और सभी एक दूसरे को समझते हैं। सभी का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है और जो एनर्जी एक दूसरे के लिए थी वो फिल्म में भी दिखी है।’ सिद्धांत चतुर्वेदी की इस फिल्म में ऑनस्क्रीन इंटिमेसी से लेकर रोमांस तक की चर्चा लगातार सोशल मीडिया पर भी हो रही है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
बगैर कट के रिलीज होगी दीपिका की 'गहराइयां' -फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज