बेंगलुरु । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15 वें सत्र के लिए जारी नीलामी के पहले दिन करोड़ों की रकम लगी। इसमें कई खिलाड़ियों को जमकर लाभ हुआ। जहां कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने श्रेयस अय्यर पर सबसे बड़ी 12.25 करोड़ रुपये की लगायी। वहीं केकेआर ने ही ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कमिंस को 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि पिछली बार साल 2020 में हुई नीलामी में उन्हें केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस प्रकार कमिंस को पिछली बार की अपेक्षा आधी रकम ही मिल पायी है। कमिंस को खरीदने के लिए नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स ने भी बोली लगायी थी पर बाजी केकेआर ने मारी। वहीं भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन की भी अच्छी मांग रही ओर राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस बल्लेबाज को लेने की होड़ मची थी पर आंखिकार पंजाब ने उन्हें 8.25 करोड़ में खरीदा। दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (पहले डेयरडेविल्स) के बाद पंजाब आईपीएल में धवन की पांचवीं टीम होगी। वहीं अनुभवी स्पिनर आर अश्विन के लिए दिल्ली और राजस्थान के बीच मुकाबला हुआ पर अंत में राजस्थान ने उन्हें 5 करोड़ में खरीदा। अश्विन इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में रहे हैं। टीम होगी। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपनी पूर्व टीम दिल्ली और गुजरात से काफी दिलचस्पी दिखाई। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कासिगो रबाडा के लिए भी राजस्थान ओर पंजाव ने 8 करोड़ रुपये की बोली लगाई लेकिन पंजाब ने रबाडा को 9.25 करोड़ रुपये में हासिल किया।
स्पोर्ट्स
कमिंस को हुआ नुकसान , पिछली बार से आधी कीमत ही मिली