YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, पंजाब में 300 यूनिट तक फ्री बिजली   -इसके ऊपर होने पर 3 रुपये प्रति यूनिट का चार्ज लगेगा, 4000 महीना बेरोजगारी भत्ता देंगे -11 सूत्रीय संकल्प पत्र में कर्ज माफी, फलों, सब्जियों, दालों और तिलहन के लिए एमएसपी जैसे वादे 

 बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, पंजाब में 300 यूनिट तक फ्री बिजली   -इसके ऊपर होने पर 3 रुपये प्रति यूनिट का चार्ज लगेगा, 4000 महीना बेरोजगारी भत्ता देंगे -11 सूत्रीय संकल्प पत्र में कर्ज माफी, फलों, सब्जियों, दालों और तिलहन के लिए एमएसपी जैसे वादे 

नई दिल्ली। पंजाब चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने कहा है कि चुनाव जीतने पर सभी को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जायेगी। इसके ऊपर होने पर 3 रुपये प्रति यूनिट का चार्ज लगेगा। इसके अलावा इंडस्ट्रीज के लिए 4 रुपये प्रति यूनिट ही बिजली की दर होगी।  संकल्प पत्र में कहा गया है कि पंजाब में चुनाव जीतने पर अगले पांच साल तक पंजाब के इन्फ़्रास्ट्रक्चर के एक लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। संकल्पपत्र में कहा गया है कि जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम जमीन है, उनका किसान ऋण माफ कर दिया जाएगा। इसके अलावा एससी, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के पुराने 50 हजार रुपये तक के क़र्ज़े को माफ किए जाएंगे।
  बीजेपी ने कहा है कि अगर उनकी सरकार राज्य में बनती है तो सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत का रिज़र्वेशन दिया जाएगा। इसके अलावा लोगों को साल में 150 घंटों के काम की गारंटी दी जायेगी। ऐसे युवाओं को जिनको नौकरी नहीं मिलती उनको बेरोज़गारी भत्ते के तौर पर 4000 प्रतिमहीना दिया जायेगा। इससे पहले पंजाब के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों, पंजाब लोक कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने संयुक्त घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी गठबंधन की ओर से 11 प्रमुख वादों वाले इस घोषणापत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। संकल्प पत्र में बीजेपी गठबंधन ने पंजाब में जैविक और संधारणीय खेती के लिए 5,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित करने का वादा किया है। इसके अलावा घटते जल स्तर पर काबू पाने के लिए मुफ्त वर्षा जल संचयन इकाइयां बनाने और संबद्ध कृषि क्षेत्रों को बढ़ावा देने का वादा किया गया है। 11 सूत्रीय संकल्प पत्र में कर्ज माफी, फलों, सब्जियों, दालों और तिलहन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जैसे बड़े वादे किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 11 सूत्री संकल्प पत्र के मुताबिक, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा और नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। संकल्प पत्र में कहा गया है कि गांवों में हॉकी खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। हर गांव में खेल के मैदान बनाए जाएंगे। इसके अलावा गांवों में कबड्डी टूर्नामेंट भी आयोजित कराए जाएंगे।
 

Related Posts