YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

देश में 96 फीसदी पात्र लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगी 75 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को दो खुराक दी गई 

देश में 96 फीसदी पात्र लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगी 75 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को दो खुराक दी गई 

नई दिल्ली । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक कोविड-19 टीके के करीब 172 करोड़ इंजेक्शन लगे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 96 फीसदी पात्र लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है, जबकि 75 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को दो खुराक दी गई हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ.बलराम भार्गव ने  पहली खुराक  के 96 प्रतिशत राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण की सराहना कर कहा कि भारत एक वैक्सीन महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है।मैसेंजर आरएनए (एमआरएनए) वैक्सीन भारत में क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में है। इस वैक्सीन के भविष्य में अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी काम आने की उम्मीद है। डॉ भार्गव ने कहा,भारत एक वैक्सीन महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है। 
आईसीएमआर के महानिदेशक ने कहा कि हमारी आबादी के इतने बड़े हिस्से का टीकाकरण हो चुका है। तीसरी लहर के दौरान मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की नौबत और मृत्यु दर के मामले में वृद्धि नहीं देखी गई।इसके पीछे बड़ी वजह 96 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक से सुरक्षा प्रदान किया जाना है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक राष्ट्र के रुप में बड़ी ताकत को दर्शाता है। एमआरएनए वैक्सीन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि हमें एमआरएनए प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है,क्योंकि यह नया प्लेटफॉर्म है।हमने इस प्लेटफार्म पर वैक्सीन विकसित होते हुए देखी है। कोरोना को रोकने के लिए इस तरह की वैक्सीन बनाई गई है। दुनिया में यह प्रयोग सफल रहा है। यह वैक्सीन प्रभावी रही है। 
 

Related Posts